युवक नें नकली सोना रख ले लिया बेंक से लाखों रुपए का लोन , जाने कैसे पकड़ा गया आरोपी

युवक नें नकली सोना रख ले लिया बेंक से लाखों रुपए का लोन , जाने कैसे पकड़ा गया आरोपी
X
ग्वालियर में आजकल गोल्ड लोन ठग गैंग सक्रिय हो रखी है। अब इस गैंग ने बड़ा कांड कर दिया है जिससे सब हैरान है।

ग्वालियर। ग्वालियर में आजकल गोल्ड लोन ठग गैंग सक्रिय हो रखी है। अब इस गैंग ने बड़ा कांड कर दिया है जिससे सब हैरान है। इस बार इस ठग गैंग के तीन सदस्यों ने बैंक में नकली सोना रखा और उसके बदले लाखो का गोल्ड लोन ले लिया। यह मामला ग्वालियर के सिटी सेंटर में स्थित आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का है, जहां पर गोल्ड लोन ठग गैंग ने नकली सोना रखा और लाखों कागोल्ड लोन ले गए।

8% ही सोना और बाकी पीतल

इस गोल्ड लोन ठग गैंग पर शक ICICI बैंक के प्रबंधन को तब हुआ जब इस गैंग के सदस्यों ने चार लाख का लोन बेंक से लिया और उसके बाद दोबारा से इस गेंग को सदस्य आरोपी बुरहान जुबैर 124 ग्राम सोना लेकर लोन निकालने के लिए पंहुचा। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने बुरहान जुबैर ने जो पहले सोना रखा था उसकी टेस्टिंग कराई तो उन्हे पता चला कि बुरहान जुबैर के सोने में सिर्फ 8% ही सोना और बाकी पीतल सहित अन्य धातु शामिल है। जब इस बात का पता बैंक प्रबंधन को लगा तो वह दंग रह गए । फिर उन्होंने दोबारा लोन लेने के लिए आए आरोपी बुरहान जुबैर को बातों में उलझाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस तुरंत बैंक पहुंची। जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया ।

दिल्ली में रहने वालों का है गैंग

पकड़ा गया आरोपी सीलमपुर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी बुरहान जुबैर बैंक की घास मंडी ब्रान्च में आया था और गोल्ड लोन के लिए अप्लाई किया था। मामले में पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी बुरहान जुबैर से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह दिल्ली में रहने वालों का एक गैंग है, जो ग्रामीण इलाकों की बैंकों में जाकर गोल्ड लोन लेने के बहाने ठगी करता है। पकड़े गए आरोपी ने अन्य दो सदस्यों के नाम भी बताए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इसकी जानकारी मनीष धाकड़ टीआई थाना विश्विद्यालय ने दी।

Tags

Next Story