गर्मी से राहत पाने की इच्छा युवक को पड़ी भारी, तालाब में डूबना से हुई मौत

गर्मी से राहत पाने की इच्छा युवक को पड़ी भारी, तालाब में डूबना से हुई मौत
X
जहां युवक अपने दोस्तों के साथ शीतल दास की बगिया में नहाने गया था। तभी युवक पानी में डूबने लगा जिससे उसकी मौत हो गई।

भोपाल : मध्य प्रदेश में इन दिनों हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक हदस हुआ भोपाल के रहने वाले एक युवक के साथ, जो तप्ती धूप में गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में उतर गया। लेकिन अधिक पानी होने के चलते युवक तैर नहीं पाया और डूब गया। जिसके बाद युवक के शव को तालाब में नाहा रहे दोस्तों ने निकाला।

गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला

बता दें कि ये हादसा आज सुबह 23 मई की है। जहां युवक अपने दोस्तों के साथ शीतल दास की बगिया में नहाने गया था। तभी युवक पानी में डूबने लगा जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अमजद बताया जा रहा है जो अशोक गार्डन रहने वाला है। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story