शांति भंग करने के आरोप में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार लेकिन हिरासत मे ही हो गई मौत, जाने पूरा मामला

बैतूल। बैतूल जिले के भैंसदेही थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए युवक की पुलिस हिरासत मे ही मौत हो गई। युवक की मौत का पता लगते ही मृतक युवक के स्वजनों ने अस्परताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया । स्वजनों ने पुलिस व प्रशासन पर आरोप लगाए है और निष्परक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग भी की है।
क्या है मामला
भैंसदेही थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलना के निवासी 22 वर्षीय राहुल जावलकर को धारा 151 के तहत मंगलवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन वहां से उसकी जमानत निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस उसे थाना लेकर आ गई। आरोपी राहुल का रात में पेट दर्द होने लगा जिसके बाद पुलिस उसे भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा था। लेकिन रात करीब दो बजे राहुल की मौत हो गई।
पुलिस और प्रशासन पर लगाया है लापरवाही का आरोप
आरोपी की मौत होने की जानकारी जब स्वजन को मिली तो वह अपने साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मृतक की बहन जया ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। जया ने कहा कि बीमार होने के बाद भी एसडीएम कोर्ट ने उसके भाई को जमानत नही दी । अस्पताल में भी राहुल को बेहतर इलाज नहीं दिया गया , जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने निष्प क्ष जांच कर दोषियों पर कारवाई और न्याय दिलाने की मांग की है।
क्या था युवक पर आरोप
भैंसदेही पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पिपलना के निवासी 22 वर्षीय राहुल जावलकर के खिलाफ ग्राम की एक महिला और उसके पति ने उनके साथ विवाद करने की शिकायत की थी। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शांति भंग करने के आरोप में राहुल को गिरफ्तार कर 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। युवक की मौत के मामलै पर भैंसदेही एसडीएम रीता डहेरिया ने कहा कि न्यायिक जांच की जा रही है। जो भी स्थिति होगी, वह जांच में सामने आ जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS