सब इंस्पेक्टर के घर पर चोरी, पुलिस लाइन में लगातार चोरियों से महकमे में हड़कंप

कटनी। पुलिस के भरोसे आम लोग चैन की नींद सोते हैं। लेकिन जब पुलिस ही अपने घर में ही चोरी होने से न रोक पाए तो आम लोगों की नींद उड़ना लाजमी है। ऐसा ही मामला कटनी जिले के पुलिस लाइन झिंझरी का सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी के घर में ही चोरों ने धावा बोल दिया।
कटनी जिला मुख्यालय में थानों पर तैनात पुलिस जवानों के लिए कटनी पुलिस लाइन पर क्वार्टर बनाए गए हैं। पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं। स्लीमनाबाद थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर रश्मि सोनकर भी अपने परिवार के साथ निवास करती हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात चोर ने पुलिस लाइन पर बने ब्लॉक B के B2 पर सब इंस्पेक्टर के निवास पर धावा बोला। चोरों ने घर के पीछे बनी खिड़की की रॉड निकालकर घर के अंदर प्रवेश किया और घर में रखा नगदी कपड़े और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।
जब यह घटना घटी तो घर पर ही सब इंस्पेक्टर रश्मि सुनकर अपने परिवार पति विपिन सोनकर ओर बच्ची के साथ दूसरे कमरे पर सो रही थीं। चोरों के द्वारा घर के अंदर जाकर हाथ साफ कर किया और कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर जहां से घुसे थे उसी रास्ते से फरार हो गये।
जब सवेरे परिवार की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से रूम का बंद है। तब कमरे के पीछे तरफ जाकर देखा गया तो खिड़की की तीन जालियां निकली हुई थी और खिड़की खुली हुई थी। जब अंदर देखा गया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच करके डॉग स्कॉड के माध्यम से जांच की गई। पुलिस अभी जांच में लगी हुई है वहीं चोरों ने जिस प्लास और पाने का प्रयोग किया था वह भी वहीं पर छोड़ कर चले गए। इसके पूर्व भी ऐसी चोरी की कई घटनाओं से पुलिस लाइन में घटी है। ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था सवाल के घेरे में है।
इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि- 'किसी पतले दुबले शख्स ने वारदात को अंजाम दिया है। झिंझरी में रहने वालों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मकान से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। इसलिए इस मामले में एफआईआर नहीं करवाया गया है। शहर के बाहर होने की वजह से पुलिस क्वार्टर्स में चोरियां हो रही है। आरआई से कहकर कॉलोनी में बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया जायेगा।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS