विद्युत वितरण कंपनी के कलेक्शन सेंटर में चोरी, ताला तोड़कर 14.5 लाख ले उड़े चोर

विद्युत वितरण कंपनी के कलेक्शन सेंटर में चोरी, ताला तोड़कर 14.5 लाख ले उड़े चोर
X
बीती रात 12 बजे के पहले चोरी की वारदात, 13 घण्टे बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट। पढ़िए पूरी खबर-

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कलेक्शन सेंटर में चोरी हो गई। जानकारी जे मुताबिक 14 लाख 50 हजार से ज्यादा की नगद रकम चोरी हुई है। चोरों ने बीती रात 12 बजे के पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाड़े ने चोरी की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि विभाग को रात 12 बजे ही कलेक्शन सेंटर की ताला टूटने की सूचना मिल गई थी, फिर भी कोतवाली में 13 घण्टे बाद दर्ज रिपोर्ट कराई गई। फ्लूएंट कम्पनी विशाखापटनम अनूपपुर में बिजली के बिल जमा करने का काम कर रही है।

फ्लूएंट मशीन के ऑपरेटर मनीष सिंह परिहार सहित बिजली विभाग के 5 अन्य कर्मचारी से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कल बैंक की छुट्टी होने के कारण कैश बैंक में जमा नहीं हो पाया था।

Tags

Next Story