डुप्लीकेट चाबी से गेट खोलकर लाखों की चोरी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड भी तफ्तीश में जुटे

बड़वानी। मध्यप्रदेश में बड़वानी के पास एक गांव में बीती रात नगदी व गहने मिलाकर लगभग 6 लाख की चोरी कर ली गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से घर का दरवाजा खोलकर वारदात को अंजाम दिया है। चोरी के समय घर के लोग सोये हुए थे। घटना के बाद परिजन सहित ग्रामीण चोरी को लेकर सकते में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना बड़वानी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडिया कालीबैडी की है, जहां करसन वास्कले के मकान में बीती रात 5-6 लाख की नगदी और गहनों की चोरी हो गई। चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से घर का दरवाजा खोलकर घरवालों के सोए होने का फायदा उठाते हुए चुपके से चोरी को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर बड़वानी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा जांच की गई है। आलमारी से बाहर फैले सामानों की बड़ी बारीकी से जांच की गई है।
इसके अलावा डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया, डॉग सिंबो सामान सूंघकर करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर बैठ गया। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। एसडीओपी और टीआई मौके पर मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS