दंगाई और सपाई में नहीं कोई अंतर, सपा राज में मां - बहनों का सम्मान नहीं था सुरक्षित : शिवराज सिंह

दंगाई और सपाई में नहीं कोई अंतर, सपा राज में मां - बहनों का सम्मान नहीं था सुरक्षित : शिवराज सिंह
X
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की उप्र की धरती पर सपा के राज में आतंकी गदर मचाते हुए घूमते थे। चारों तरफ अन्याय था, पाप और अत्याचार था, अधर्म और आतंक को आश्रय था। भगवान की कृपा से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने और योगी उप्र के मुख्यमंत्री....

भोपाल। मप्र ( MP ) के मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan, ) रविवार को उप्र ( UP ) के चुनावी दौरे ( Election Campaign ) पर थे, उन्होंने रामपुर कारखाना ( Rampur Karkhana ) और अकबरपुर ( Akabarpur ) विधानसभा ( Assembly) क्षेत्रों में भाजपा ( BJP ) प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज ने समाजवादी पार्टी की पूर्व की सरकार के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि दंगाई और सपाई में कोई अंतर नहीं है। सपा राज में मां- बहनों का सम्मान सुरक्षित नहीं था।

अकबरपुर में चौहान ने कहा कि आज जो अपने आप को समाजवादी कहते हैं, उनको शर्म आना चाहिए समाजवाद क्या है? डॉ राम मनोहर लोहिया किसानों की बात करते थे, गरीबों, दलितों, पिछड़ों की बात करते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी के अखिलेश बबुआ तुम तो केवल परिवार की बात करते हो, यह समाजवाद नहीं है यह तो परिवारवाद हैं। यह तो दंगाइयों को प्रोत्साहित करते हैं, उन्होंने कहा कि सपाई ही दंगाई हैं और दंगाई ही सपाई हैं इन दोनों में कोई अंतर नहीं है।

सपा के राज में था अन्याय और अत्याचार -

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की उप्र की धरती पर सपा के राज में आतंकी गदर मचाते हुए घूमते थे। चारों तरफ अन्याय था, पाप और अत्याचार था, अधर्म और आतंक को आश्रय था। भगवान की कृपा से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने और योगी उप्र के मुख्यमंत्री। 5 साल में योगी के नेतृत्व में आज उप्र की धरती पर गुंडे बदमाश भागते फिर रहे हैं, आतंक का सर्वनाश कर दिया, आतंक फैलाने वाले जनता का हितों का शोषण करने वाले अधिकतर तो जेल में हैं, बाकी पनाह मांग रहे हैं।

शक्तिशाली भारत का निर्माण -

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली, वैभवशाली, सम्पन्न और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। पहले पिद्दी-पिद्दी से देश हमें डराते थे, लेकिन आज किसी देश की हिम्मत हम पर आंख उठाने की नहीं होती। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कहते हैं, वन सन, वर्ल्ड, वन ग्रिड, एण्ड वन नरेंद्र मोदी! डबल इंजन की सरकार में देश के साथ उत्तरप्रदेश का सम्पूर्ण विकास हो रहा है, अगर मोदी और योगी न होते तो राम मंदिर नहीं बन पाता।

बाबा का बताया मतलब -

चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव बोलते हैं कि बाबा को कुछ समझ में नहीं आता। अरे अखिलेश, बाबा वो हैं जो केवल जनता की सेवा करना जानते हैं। आज मैं तुम्हें बाबा का मतलब बताता हूँ, बी - ब्रेव- निडर, साहसी, बाहुबलियों और माफिया को नेस्तनाबूद करने वाले, ए - एक्टिव- दिन और रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं, हमेशा सक्रिय रहते हैं, बी - ब्रिलिएंट- कुशाग्रबुद्धि, बुद्धिमान, फटाफट फैसले लेते हैं और गड़बड़ करने वालों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर देते हैं, ए - अटेंटिव- उत्तरप्रदेश के रखवाले, माफिया से जनता की रक्षा करने वाले, ये हैं हमारे योगी बाबा।

सपा, बसपा, कांग्रेस से पूछा सवाल -

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं सपा से पूछना चाहता हूं सपा के राज में 700 से ज्यादा दंगे हुए और 100 से ज्यादा लोग मारे गए, आखिर दंगाइयों, आतंकियों और माफियाओं से सपा के ही संबंध क्यों निकल कर सामने आते हैं? आखिर सपा की सरकार के दौरान ही उप्र में ज्यादा दंगे क्यों हुए? अखिलेश यादव को ऐसे सवालों का जवाब देना ही होगा। रामभक्तों पर गोलियां चलवाई। यह दंगा पार्टी थी, उन्होंने पूछा की अखिलेश बताएं गुजरात ब्लास्ट मे पकड़े गए आतंकी से क्या सबंध हैं। सपा की सरकार में पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढने का काम करती थी। आज जब हमारी सरकार है तो पुलिस अपराधियों को पकड़ने का काम कर रही है। अनेक घोटाले सपा, बसपा, कांग्रेस पार्टी ने किए, ये घोटाले वाली पार्टी, आतंक का राज स्थापित करने वाली पार्टी, जिनके राज में मां बहनों का सम्मान सुरक्षित नहीं था वह पार्टी कभी उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती।

Tags

Next Story