Amit Shah : रूठे फूफाओं को मनाने की ज्यादा जरूरत नहीं, ऐसा क्यों बोले अमित शाह?

Amit Shah : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मतदान में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में बीजेपी सत्ता में फिर से आने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बीते सोमवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सपा और बसपा के उम्मीदवारों की मदद करने की बात कही है।
जी हां शाह ने कही कि जितना हो सके सपा और बसपा के उम्मीदवारों की मदद करें ये जितने मजबूत होंगे, उतना हमें फायदा होगा और इससे कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। वही शाह ने पार्टी से रूठे नेताओं यानि फूफाओं को लेकर कहा की उन्हें ज्यादा मनाने की जरूरत नहीं है।
आपकों बता दें कि पिछले दिनों भाजपा को ग्वालियर-चंबल अंचल में काफी नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र में कई पार्टी नेता बगावत पर उतर आए है और घर पर बैठ गए है। वही ओपिनियन पोल में भी बीजेपी को इस क्षेत्र में काफी नुकसान बताया जा रहा है। इसी को लेकर शाह ने ग्वालियर में पार्टी नेताओं की बैठक कर साफ तौर पर कह है कि रूठे नेता अगर वो मान रहे हैं तो ठीक है। वरना आगे बढ़ो। 10 तारीख तक वो नेता भाजपा का प्रचार करते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं शाह ने यह भी कहा है थ्क जो लोग पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे संपर्क करें, उनको मनाने की कोशिश करें, अगर जरूरत हो तो मुझसे भी बात कराएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS