Viral Video : कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला में सड़क पर ही हो गया विवाद, आ गई ये नौबत..

Viral Video : कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला में सड़क पर ही हो गया विवाद, आ गई ये नौबत..
X
Viral Video : इंदौर की वधानसभा एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला जनसंपर्क के दौरान एक दूसरे के आमने सामने आ गए

इंदौर। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और तीन दिसंबर को फैसला आना है। सरकार किसकी बनेगी इसमें तो अभी वक्त है लेकिन प्रत्याशियों की तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इंदौर की सर्वाधिक चर्चित सीट विधानसभा एक में मतदान के दिन भी तनातनी हो गई। यहां से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला आमने सामने हो गए। सड़क पर दोनों टकराए और बातों ही बातों में दोनों ने एक दूसरे पर छींटाकशी की।

दरअसल, इसका पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में संजय शुक्ला ने आपत्ति लेते हुए विजयवर्गीय से कहा कि बाहर के लोगों को लेकर घूम रहे हो। विधानसभा के लोगों को लेकर घूमो। तभी कार्यकर्ता बोल पड़े कि हम सब इसी विधानसभा के हैं। इस समय विजयवर्गीय चिंटू वर्मा को लेकर जनसंपर्क कर रहे थे। चिंटू वर्मा देपालपुर निवासी हैं और भाजपा ग्रामीण के जिला महामंत्री हैं। वे खुद भी वीडियो में दिख रहे हैं।

Tags

Next Story