MP Politics : पीएफआई को लेकर दिग्गी के बयान पर एकसाथ हुआ पलटवार

MP Politics : पीएफआई को लेकर दिग्गी के बयान पर एकसाथ हुआ पलटवार
X
दिग्विजय सिंह जब-जब शब्दों के बाण चलाते हैं, तब-तब बीजेपी के लिए ये बाण वरदान साबित हो जाते हैं। इस बार उन्होंने पीएफआई को लेकर एक और बयान दिया है। जिस पर बीजेपी के दिग्गज एकसाथ पलटवार करने के लिए कूद पड़े हैं।

भोपाल। दिग्विजय सिंह जब-जब शब्दों के बाण चलाते हैं, तब-तब बीजेपी के लिए ये बाण वरदान साबित हो जाते हैं। इस बार उन्होंने पीएफआई को लेकर एक और बयान दिया है। जिस पर बीजेपी के दिग्गज एकसाथ पलटवार करने के लिए कूद पड़े हैं।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा बात ये है कि 'यदि पीएफआई के ऊपर इस प्रकार का आरोप है तो आप दस छापे मारिए हमें कोई आपत्ति नहीं हैं। लेकिन, देखने में आ रहा है कि जितनी भी इन्होंने छापेमारी की है उनमें से 97 प्रतिशत केस झूठे पाए गए हैं'। दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी नेताओं ने दिग्गी राजा पर चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है। पीएफआई के मसले पर बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने एमपी को तबाह और बर्बाद किया। अब नया षड्यंत्र देश के अंदर चला रहे हैं।

आपको बता दें जब एनआईए ने देशभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई की तो दिग्विजय ने पीएफआई की तुलना विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस से करके विवादों को जन्म दिया था। इतना ही नहीं जब देश भर में बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर श्रेय ले रही थी, उस समय भी दिग्विजय ने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बता दिया। वो आतंकी के नाम के आगे जी भी लगा चुके हैं। अब पीएफआई पर उनका नया बयान चर्चा में है।

Tags

Next Story