भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मचा हड़कंप, निमार्णाधीन बिल्डिंग में रखे रॉ-मैटेरियल में लगी आग

भोपाल। हमीदिया अस्पताल (hamidia hospital) में गुरूवार सुबह निमार्णाधीन बिल्डिंल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रखे रॉ-मैटेरियल में लगी थी। धुआं और आग की लपटें देख अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और डॉक्टरों में दहशत फैल गई। हालांकि, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच दमकलें तत्काल मौके पर पहुंच गई और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दवे ने बताया कि बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर ठेकेदार ने रॉ-मैटेरियल रखा था वहीं स्टोर में दो ट्रक से ज्यादा फोम का सामान रखा था। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया था। नुकसान का आकलन पीआईयू के ठेकेदार कर रहे है। आग लगने वाले स्टोर रूम में कोई बिजली का पॉवर पाइंट नहीं था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS