INDORE NEWS; चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी की तेज, 30 मतदान केंद्रों के नाम होंगे परिवर्तन

INDORE NEWS; चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी की तेज, 30 मतदान केंद्रों के नाम होंगे परिवर्तन
X

इंदौर ; मध्यप्रदेश में आगामी कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव होने जा रह है। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में मतदाताओं की सुविधा के लिए इंदौर जिले के 30 मतदान केंद्रों के भवन के नाम में परिवर्तन करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। साथ ही 13 मतदान केद्रों के भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन परिवर्तन का प्रस्ताव भी जिला निर्वाचन विभाग ने बनाया है। जिसकी जानकारी कोई बार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी जा चुकी है।

कलेक्टर ने दी मामले की जानकारी

बता दें कि हाल ही में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पुराने मतदाता केंद्रों के नाम को बदले जायेगे। जिसको लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर दिए गए है। जिसे जल्द ही मंजूरी के लिये निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 30 मतदान केंद्रों के भवन के नाम परिवर्तन और पुराने 13 मतदान केंद्रों के भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव है।

निष्पक्ष और निर्भिक मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम

इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने, निष्पक्ष और निर्भिक मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रखे जाएंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने तथा निर्वाचन में व्यवधान पैदा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story