school closed: इंदौर और उज्जैन के बाद इस जिले में 18 सितंबर को स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने आदेश किया जारी

school closed: इंदौर और उज्जैन के बाद इस जिले में 18 सितंबर को स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने आदेश किया जारी
X
जिसको देखते हुए रतलाम जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 18 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया। जारी आदेश के तहत 1 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

रतलाम : मध्यप्रदेश इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है। इसके साथ ही बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके है। जिसको देखते हुए रतलाम जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 18 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया। जारी आदेश के तहत 1 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके उपर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।

परीक्षा की तारीख में भी किया गया बदलाव

इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि सोमवार को यदि स्कूलों में कोई एग्जाम है तो वह अंतिम पेपर के बाद ली जा सकेगी। जिला कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश केवल आंगनवाड़ी और कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में लागू रहेगा । स्कूलों में शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य शासकीय कर्मचारी कार्य पर उपस्थित रहेंगे। यह आदेश जिले के महाविद्यालय एवं निजी कॉलेजों पर लागू नहीं होगा।

इंदौर और उज्जैन के स्कूलों रहेगा अवकाश

इसके साथ ही इंदौर और उज्जैन में भी 18 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए है। लगातार हो रही बारिश के चलते उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और इंदौर कलेक्टर द्वारा बच्चों की हित में यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

Tags

Next Story