SCHOOL CLOSED : छात्रों के लिए बड़ी खबर ! 25 सितंबर को राजधानी के स्कूलों में रहेगा अवकाश, जानें पूरी खबर

SCHOOL CLOSED : छात्रों के लिए बड़ी खबर ! 25 सितंबर को राजधानी के स्कूलों में रहेगा अवकाश, जानें पूरी खबर
X
सूत्रों के मुताबिक राजधानी भोपाल के बड़े निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही पेरेंट्स को छुट्टी के मैसेज भी भेजे गए है। जिला प्रशासन फ़िलहाल सोमवार को छुट्टी घोषित करने पर मंथन कर रहा है। बता दें कि 25 सितंबर पीएम के आगमन पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहेगी। जिसको देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बचे है। इसी सिलसिले में एक बार फिर पीएम मोदी भोपाल के आगमन पर आने वाले है। जहां पर वो जनसभा पर जनता को संबोधित करेंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर ऊर्जा भरेंगे। बता दें कि 25 सितंबर को जान आशीर्वाद यात्रा का समापन होने जा रहा है। जिसके चलते बीजेपी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रदेशभर के कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। साथ ही स्कूल में छुट्टी के साथ साथ रुट्स को भी डाइवर्ट किया गया है।

पेरेंट्स को भेजे गए छुट्टी के मैसेज

हालांकि अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक राजधानी भोपाल के बड़े निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही पेरेंट्स को छुट्टी के मैसेज भी भेजे गए है। जिला प्रशासन फ़िलहाल सोमवार को छुट्टी घोषित करने पर मंथन कर रहा है। बता दें कि 25 सितंबर पीएम के आगमन पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहेगी। जिसको देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है।

इन जगहों पर यातायात रहेगा प्रभावित

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल के दौरे पर रहेंगे और भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन जंबुरी मैदान में किया गया है। जिसके चलते शाम 6 बजे तक जंबुरी मैदान से सटे इलाको में यातायात पूरी तरह प्रभावित रहेगी। इस दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

यह रहेगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

इस दौरान वैकल्पिक मार्ग अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

भारी वाहन डायवर्सन-

भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदिकी बॉडर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा। ताकि यातायात प्रभावित न हो।

Tags

Next Story