Jabalpur News: बड़ी खबर ! अमरकंटक एक्सप्रेस सहित यह 5 ट्रेनें 4 दिनों तक हुई निरस्त, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट

Jabalpur News: बड़ी खबर ! अमरकंटक एक्सप्रेस सहित यह 5 ट्रेनें 4 दिनों तक हुई निरस्त, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट
X

जबलपुर : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेल प्रशासन द्वारा हाल ही में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत भोपाल-इटारसी रेलमार्ग से होकर चलने वाली पंचवेली, जनशताब्दी, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनें पांच दिन तक निरस्त कर दिया है। त्योहार सीजन में रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम के चलते यात्रियों को होने वाली असुविध के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है।

23 से 28 अगस्त तक ट्रेनें रहेंगी निरस्त

रेल प्रशासन का कहना है कि बारिश और लगातार गाड़ियों के आने जाने से पटरियां कमजोर हो गई थी। जिसके चलते पटरियों के बदलने का कार्य शुरू किया गया है। जिसकी वजह से आगामी कुछ दिनों तक लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 अगस्त तक दोनों ट्रेने निरस्त रहेगी। तो वही कुछ के रुट्स भी डाइवर्ट किये गए है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त से 27 अगस्त तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर–रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अगस्त 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

- गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर–सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ–जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23 , 24 एवं 25 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आएगी।

Tags

Next Story