MP Reservation : मध्यप्रदेश के इन बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण, सरकार की घोषणा

MP Reservation : मध्यप्रदेश के इन बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण, सरकार की घोषणा
X
मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे ही सरकार घोषणाएं पर घोषणाएं करती जा रही है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मेडिकल एजुकेशन में 05 फीसदी रिजर्वेशन दिया जाएगा।

MP Reservation :मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे ही सरकार घोषणाएं पर घोषणाएं करती जा रही है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मेडिकल एजुकेशन में 05 फीसदी रिजर्वेशन दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने यह आदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम 2018 में बदलाव करते हुए जारी किया है।

सीएम शिवराज ने की थी घोषणा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में 05 फीसदी कोटा ऐसे बच्चों को दिया जाएगा जो सरकार स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने इसे लागू कर दिया है। जारी आदेश के तहत शासकीय स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक नियमित अध्ययन कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

दिव्यांगों को भी मिलेगा आरक्षण

शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आरक्षण देने के साथ साथ प्रदेश के मेडिकल कालेजों में महिला अभ्यर्थी को 30 और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5 फीसदी आरक्षण सभी पाठ्यक्रामों में मिलेगा। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी और सैनिक केटेगरी के छात्रों को शासकीय मेडिकल कालेज में तीन-तीन फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने भारत में पहली बार तय किया है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी।

Tags

Next Story