MP IPS Officers Promotion: साल के आखिर में इन IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, DPC ने दी अनुमति, लिस्ट जारी

MP IPS Officers Promotion: साल के आखिर में इन IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, DPC ने दी अनुमति, लिस्ट जारी
X
मध्यप्रदेश में चुनाव परिणाम जारी होने से पहले ही आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिलने वाली है। बता दें कि लंबे समय से साल 2006 और 2009 बैच के सीनियर आईपीएस अफसरों के प्रमोशन रुके हुए थे। लेकिन अब जल्द ही इन ऑफिसर्स के प्रमोशन के आदेश जारी हो सकते हैं।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव परिणाम जारी होने से पहले ही आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिलने वाली है। बता दें कि लंबे समय से साल 2006 और 2009 बैच के सीनियर आईपीएस अफसरों के प्रमोशन रुके हुए थे। लेकिन अब जल्द ही इन ऑफिसर्स के प्रमोशन के आदेश जारी हो सकते हैं। बता दें कि बुधवार को भोपाल में हुई डीपीसी की बैठक में आखिरकार सीनियर आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के आखिर में आदेश जारी किये जा सकते है।

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में मंत्रालय में मंगलवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन मोहम्मद सुलेमान और डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल रहे जिनकी मौजूदगी में डीपीसी हुई। इस दौरान चुनिदा बैच के एडीजी को स्पेशल डीजी, आईजी को एडीजी, डीआईजी को आईजी और आईजी को डीआईजी बनाए जाने पर चर्चा हुई।

इन अफसरों को मिलेगी प्रमोशन की सौगात

जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिलने वाली है उनमे आईपीएस वरुण कपूर, उपेंद्र जैन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, आलोक रंजन और योगेश मुद्गल का नाम शामिल है। जिन्हे स्पेशल डीजी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही आईजी राकेश गुप्ता और दीपिका सूरी को अतिरिक्त डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस बनाने का रास्ता साफ हो गया है।

Tags

Next Story