केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी में ये VIP करेंगे शिरकत, किले में हुआ मेहंदी-संगीत का कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी में ये VIP करेंगे शिरकत, किले में हुआ मेहंदी-संगीत का कार्यक्रम
X
पूरे परिवार ने 2 दिनों पहले ही ओरछा पहुचकर रामराजा सरकार का आशीर्वाद लिया। पढ़िए पूरी खबर-

टीकमगढ़। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी ओरछा धाम में होने जा रही है। पूरे परिवार ने 2 दिनों पहले ही ओरछा पहुचकर रामराजा सरकार का आशीर्वाद लिया और फिर अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। विवाह समारोह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी आज सोमवार को होने वाली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीआईपी शादी में शिरकत करेंगे। प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी में प्रदेश और देश भर की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही हैं। कल जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शादी से संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आज भी शादी के दिन कई राजनीतिक हस्तियां और प्रमुख लोग ओरछा आ रहे हैं। ओरछा के किले पर कल देर शाम मेहंदी-संगीत का कार्यक्रम रखा गया था।

Tags

Next Story