अस्पताल के कैश कांउटर से चार से पांच लाख की नकदी हुई चोरी

Bhopal News: कोलार थाना क्षेत्र स्थित बी केयर अस्पताल दानिश कुंज से अज्ञात चोर ने काउंटर में रखी चार से पांच लाख रुपए की नगदी चुरा ली। अस्पताल की डॉक्टर ने घटना की शिकायत कोलार थाने में की थी। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
एएसआई कमलेंद्र चौबे ने बताया कि डॉक्टर वंदना यादव पति आरके यादव (43) डीके टू दानिश कुंज में रहती है। वह बच्चा रोग विशेषज्ञ है और बी केयर अस्पताल की डायरेक्टर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि अस्पताल में निर्माण और सुधार कार्य चल रहा है। गत 1 मई को उन्होंने अस्पताल में आने वाला कैश लॉकर में रखा था। इसके बाद उनके लॉकर की चाबी गुम हो गई। उन्होंने कारपेंटर को बुलाया और लॉकर खुलवा लिया। बाद में लॉकर फिर बंद कर दूसरी चाबी बनवा ली। 3 मई बुधवार को उन्होंने लॉकर फिर चेक किया तो उसमें नगदी नहीं थी। उन्होंने स्टाफ के कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी नगदी के बारे में जानकारी नहीं दी। इसके बाद वे थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
कर्मचारी पर संदेह
थाना प्रभारी जय कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। अस्पताल से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे गए थे, लेकिन पता चला कि अस्पताल में सुधार कार्य चलने के कारण दो दिन से कैमरे बंद थे। पुलिस को संदेह है कि किसी कर्मचारी या डॉक्टर यादव के करीबी ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS