इंदौर में मचाया चोरों ने आतंक, पॉश इलाके में कई घरों को बना जेवर और नगदी ले उड़े

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आजकल चोरों का आतंक चल रहा है। यहां बदमाशों द्वारा लगातार पॉश कॉलोनियों में रेकी की जा रही है जिसके बाद प्लान बनाकर चोरी की जा रही है। जिसके कारण इन इलाकों में रहने वाले लोग बहुत परेशान है। वहां के निवासी कह रहे है कि अब तक एक या दो नहीं कई घरों में चोरी की वारदातें हो गई हैं। जिसके कारण घरों में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी हो जाने के कारण आर्थिक तंगी से क्षेत्र के लोग जूझ रहे है। इतनी चोरियां होने पर लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है जिसके बाद भी अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की है जिससे पीड़ित नाराज हो गए है।
यह चोरी का मामला शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड कॉलोनी का है। कालिंदी गोल्ड कॉलोनी चोरों के द्वारा 3 घरों को निशाना बनाया गया है । जिसमें वह लाखों की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। इस लूट से पीड़ित जगदीश नायक ने बताया कि वह अपने परिवार सहित गांव गए थे, उसी दौरान पड़ोसी ने फोन लगाकर घर में चोरी होने की सूचना उन्हें दी। इसके बाद वह घर पहुंचे तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी गायब थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS