Robbery in Hanuman Temple : हनुमान मंदिर की दानपेटी ले भागे चोर, पुजारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

भोपाल। टीटी नगर स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी बदमाश चोरी कर ले गए। दानपेटी के अंदर करीब पांच हजार रुपए से अधिक की राशि होने का अनुमान लगाया गया है।
पुलिस के मुताबिक पंडित अजय तिवारी (45) श्री मनोकामेश्वर हनुमान मंदिर परिसर जवाहर चौक पर रहते हैं और मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे उन्होंने मंदिर में पूजापाठ के बाद परदा बंद किया था। उसके बाद टहलने के लिए स्मार्ट रोड चले गए। रात करीब साढे बारह बजे वापस लौटे तो मंदिर सुरक्षित था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे देखा तो मंदिर का पर्दा लगा हुआ था, लेकिन पास में लगी जाली जमीन पर गिरी थी। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मंदिर की दानपेटी गायब थी। काफी तलाश करने के बाद जब पेटी का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS