प्रसिद्ध सलकनपुर देवी मंदिर से 6 बोरियों में 8 लाख रुपए ले गए चोर, रोप वे में मिले नोटों से भरे दो बोरे, हरकत में सीहाेर जिले का प्रशासन

प्रसिद्ध सलकनपुर देवी मंदिर से 6 बोरियों में 8 लाख रुपए ले गए चोर, रोप वे में मिले नोटों से भरे दो बोरे, हरकत में सीहाेर जिले का प्रशासन
X
मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने ताला तोड़कर 6 बोरियों में लगभग 8 लाख रुपए उड़ाए हैं। खास बात यह है कि नोटों से भरे दो बोरे तो चोर रोप वे में छोड़कर भाग गए। मां बिजासन देवी के धाम में चोरी की खबर से सीहोर जिला प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने ताला तोड़कर 6 बोरियों में लगभग 8 लाख रुपए उड़ाए हैं। खास बात यह है कि नोटों से भरे दो बोरे तो चोर रोप वे में छोड़कर भाग गए। मां बिजासन देवी के धाम में चोरी की खबर से सीहोर जिला प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।

दान में मिले पैसे और आभूषणों पर किया हाथ साफ

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदिर में दान में मिले पैसे और आभूषण जिस कमरे में रखे थे, वहां चोरों ने हाथ साफ कर लिया। सूत्रों के अनुसार नोटों से भरे बोरे चोरी हुए है। विडंबना यह है कि देवी धाम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 24 घंटे रहता है। बावजूद इसके चोर वारदात करने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार, मंदिर से 8 लाख की चोरी हुई है। चोर अपने साथ 6 बोरियां ले गए हैं। जबकि, नोटों से भरे 2 बोरे रोपवे पर मिले हैं। मंदिर परिसर में बने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात काे अंजाम दिया।

Tags

Next Story