आदमपुर में तीस लीटर भट्टी शराब जब्त, महिला सहित चार पर केस

आदमपुर में तीस लीटर भट्टी शराब जब्त, महिला सहित चार पर केस
X
आदमपुर स्थित छावनी पठार में आबकारी अमले ने सोमवार सुबह छापामार कार्रवाई की। यहां दबिश देकर अवैध शराब जब्त की गई। शराब से भरे ड्रम एक खंडहर में बनाए गए गड्ढों में छिपाकर रखे गए थे। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए।

भोपाल। आदमपुर स्थित छावनी पठार में आबकारी अमले ने सोमवार सुबह छापामार कार्रवाई की। यहां दबिश देकर अवैध शराब जब्त की गई। शराब से भरे ड्रम एक खंडहर में बनाए गए गड्ढों में छिपाकर रखे गए थे। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए।

जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि टीम ने आदमपुर छावनी पठार में दबिश दी। गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक खंडहर में शराब के ड्रम गड्ढो में छिपाकर रखे गए थे। अलग-अलग जगहों से कुल 500 किलो महुआ लाहन और 30 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। कुछ घरों से भी शराब मिली, जो बोतलों में रखी थी। एक महिला को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है।

आसपास के इलाकों में करते हैं सप्लाई

आबकारी अफसरों की मानें तो इस इलाके में कई लोग अवैध शराब बनाते हैं और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं। पहले भी यहां कई बार दबिश दी गई और प्रकरण बनाए गए हैं। ये लोग हर बार जगह बदल लेते हैं। एक बार फिर इन लोगों ने खंडहर और उसके पास स्थित बंजर भूमि पर ड्रमों को दबा रखा था।

Tags

Next Story