इस तरह मुख्यमंत्री शिवराज ने आदिवासी गांवों में पहुंचाना शुरू किया राशन

इस तरह मुख्यमंत्री शिवराज ने आदिवासी गांवों में पहुंचाना शुरू किया राशन
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राशन आपके ग्राम योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर अमल शुरू कर दिया और हरी झंडी दिखा कर राशन से भरे वाहन आदिवासी गांवों की ओर रवाना कर दिए।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में राशन आपके ग्राम योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर अमल शुरू कर दिया और हरी झंडी दिखा कर राशन से भरे वाहन आदिवासी गांवों की ओर रवाना कर दिए। योजना का उद्देश्य है हर आदिवासी गांव में सरकारी राशन पहुंचाना और घर-घर वितरित कराना। वाहनों के जरिए जनजातीय समाज के लाभार्थियों के लिए एक माह के लिए राशन का कोटा भेजा गया है। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी मुख्यमंत्री के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंडों में पहुंचेगा राश

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में कई आदिवासी अंचल ऐसे हैं जहां सरकारी राशन का लाभ आदिवासियों तक नहीं पहुंच पाता। साधनों के अभाव और सोसायटियां न होने से ऐसा होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकास खंडों को हम कवर करेंगे और राशन पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।


Tags

Next Story