Bageshwar Dham के धीरेंद्र शास्त्री पर यह समाज आगबबूला, कार्रवाई की मांग

औबेदुल्लागंज। नगर के कल्चुरी कलार समाज के वरिष्ठ लोगों ने सोमवार को औबेदुल्लागंज थाने में आवेदन देकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गत दिवस धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सहस्त्रबाहु भगवान को लेकर कहा गया था।सौंपे आवेदन में कहा है कि हिन्दू धर्म के अनुयायी कल्चुरी कलार समाज सम्राट सुदर्शन चक्रावतार भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज हैं। धीरेन्द्र शास्त्री ने हमारे इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहू को कुकर्मी, साधुओं और स्त्रियों पर अत्याचार करने वाला बताया है।
लोगों की आस्था को चोट पहुंचाई
इस तरह के निंदनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने वाले अपशब्दों का प्रयोग किया है। शास्त्री के बयान ने नगर के लोगों की आस्था को चोट पहुंचाई है। कथा वाचक धीरेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु का अपमान करते हुए घृणास्पद भाषा का उपयोग कर उनके विरुद्ध मिथ्या भाषण देकर हैहय कल्चुरी कलार समाज को अपमानित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS