पटवारी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार, बिना नंबर की बाइक पर दिया था वारदात को अंजाम

पटवारी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार, बिना नंबर की बाइक पर दिया था वारदात को अंजाम
X
आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार में पटवारी से लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है। बीते दिनों पटवारी से बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाशों ने वसूली के ₹10,000 रूपये छीन लिए थे। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम अवल्डा का है, जहां दिनदहाड़े पटवारी के साथ लूट करने वाले इनामी आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पूरा मामला ग्राम वर्धमान के पास मनावर रोड का है, जहां गंधवानी में पदस्थ पटवारी विकास दामले अपनी बाइक से गंधवानी से मनावर की ओर जा रहे थे, तभी बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनसे काले रंग का बैग छीन लिया, जिसमें शासकीय कागजात, कलाई घड़ी, राजस्व वसूली के ₹10,000 रूपये थे। बैग छीनने के बाद आरोपी भाग गए।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम बनाई गई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके कब्जे से बिना नंबर की बाइक शासकीय दस्तावेज कलाई घड़ी और ₹10,000 रूपये नगद भी जब्त किए हैं। इस घटना के बाद आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रूपये का इनाम घोषित किया था।

Tags

Next Story