श्यामला हिल्स, कमला नगर और छोला मंदिर में तीन युवतियों से छेड़छाड़

भोपाल। अजाक थाना पुलिस ने एक कालेज छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ रास्ता रोककर छेड़छाड़ और जाति से अपमानित करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छोला मंदिर इलाके में रहने वाली बीस वर्षीय युवती पालीटेक्निक चौराहे के पास स्थित कालेज में पढ़ती है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह कालेज से घर लौट रही थी, तभी रानी कमलापति मूर्ति के पास ओमकार पटेल ने उसे रोक लिया और दोस्ती करने के दबाव बनाने लगा। लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जाति से अपमानित किया। आरोपी युवती के मोहल्ले का रहने वाला बताया गया है। वह काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। इधर, कमला नगर पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर मोहल्ले में रहने वाले युवक के खिलाफ पीछा कर अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय युवती असलम नामक युवक को पिछले एक साल से जानती है। बुधवार को युवती काम से जा रही थी, तभी रास्ते में असलम ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया। युवती ने शादी करने से इंकार किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
युवती से छेड़छाड़ की, भाई से मारपीट
छोला मंदिर पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर मोहल्ले में रहने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय युवती पुराने शहर स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करती है। गुरुवार रात करीब साढेÞ नौ बजे वह काम से घर लौट रही थी। इस दौरान वह फोन पर बात करते हुए जा रही थी। मोहल्ले में पहुंची तो प्रदीप अहिरवार नामक युवक ने उससे पूछा कि किससे बात कर रही है। युवती ने बताने से इंकार किया तो वह बदसलूकी करने लगा। पीड़िता ने फोन लगाकर अपने भाई और मां को बुलाया। उन्होंने प्रदीप को समझाने का प्रयास किया तो वह भाई के साथ मारपीट करते हुए भाग निकला।
-----------------------------
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS