तीन सौ झुग्गियां ढहाई, खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे परिवार

तीसरे दिन खुले आसमान के नीचे जलाया चूल्हा
विस्थापन नहीं होने से बने हालात, सर्दी में बच्चे और बुजुर्ग ठिठुरे
भोपाल। राजस्थान के रामगंज मंडी से भोपाल के लिए डाली जा रही तीसरी रेल लाइन का काम जारी है। जिसके लिए नवाब कॉलोनी के नजदीक स्थित अन्नू नगर और गणेश नगर की 347 झुग्गियों को बुलडोजर से गिराया गया है, लेकिन अब तक इन परिवारों को रहने के लिए दूसरी जगह नहीं दी गई है। रेल प्रशासन का दावा ह कि मार्च 2022 में ही इन लोगों को यहां से हटने का नोटिस दिया गया था। इधर जिला प्रशासन इन लोगों को वक्फ बोर्ड की जमीन पर बसाने का दावा कर रहा है। बावजूद इसके तीसरे दिन तक यहां सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बेघर होने के बाद भी खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। हालांकि तीसरे दिन इन लोगों ने अपने अपने घरों के चूल्हे जलाए। इधर मकान टूटने की वजह से यह लोग पिछले तीन दिनों से काम पर भी नहीं गए हैं। अपने परिवार में सात लोगों के साथ 48 वर्षीय मोहम्मद रफीक का कहना है कि हम सब को लूप-लाइन में डाल-दिया गया है। विधायक के लोग वक्फ बोर्ड की जमीन पर रहने के लिए पर्ची लिखकर दे रहे हैं। जिन्हें पर्ची दी जा रही है, उन्हें ही जगह दी जा रही है।
260 परिवार चिन्हित, देंगे मकान
गोविंदपुरा तहसीलदार देवेंद्र चौधरी का कहना है कि करीब 260 परिवारों की पहचान की गई है। विस्थापन के लिए बैरागढ़ सर्कल के अफसर जगह की तलाश कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से करीब छह सौ मकानों को तोड़ा गया है। बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय का कहना है कि इन लोगों को फिलहाल वक्फ बोर्ड की जमीन पर शिफ्ट किया गया है।
एक ही जमीन का दो बार आवंटन
हाल ही में विस्थापितों के लिए 4 एकड़ बंजर सांसद वक्फ बोर्ड की जमीन उनका नया घर होगी। जमीन का टुकड़ा विवादास्पद रहा है। 2015 के आसपास इसे वक्फ बोर्ड ने करीब 400 इमामों और मोअज्जिनों को आवंटित किया गया था। बुधवार को इमाम मुअज्जिनों ने यहां पहुंचकर इन लोगों के विस्थापन का विरोध किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS