मध्यप्रदेश के सागर के पास हुए सड़क हादसे में तीन की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर, ड्राइवर वाहन लेकर फरार

मध्यप्रदेश के सागर के पास हुए सड़क हादसे में तीन की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर, ड्राइवर वाहन लेकर फरार
X
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है। जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इस कदर खतरनाक थी कि कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों युवक थे जिनकी उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई गई है। खबर है कि वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाेपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है। जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इस कदर खतरनाक थी कि कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों युवक थे जिनकी उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई गई है। खबर है कि वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

सागर जिले में हुई यह दुर्घटना कितनी खतरनाक थी इसका अंदाजा कार की हालत को देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में बांदरी निवासी आमिर उर्फ डब्बू खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की तफ्शीस कर रही है।

Tags

Next Story