टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल, मौके पर पहुंचे एसपी

सतना। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के सतना जिले में क्राइम मीटिंग से देर रात लौट रहे नयागांव (Nayagaon) थाना प्रभारी की गाड़ी खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस घटना में टीआई सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिद्धिविनायक मंदिर मोड (SiddhiVinayak Mandir) के पास की है।
जानकारी मिली है कि सतना (Satna) जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम (Controll Room) में जिले भर के थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली गई। यह मीटिंग रात्रि 9 बजे से शुरू हुई और करीब 11 बजे तक चली। इस मीटिंग में जिले भर से थाना प्रभारी शामिल हुए थे। मीटिंग के बाद रात्रि करीब 12 बजे थाना प्रभारी नयागांव आरबी त्रिपाठी (RB Tripathi) वापस थाने की ओर जा रहे थे। इसी बीच टीआई की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और एक खड़ी ट्रक में जा टकराई। घटना में नयागांव टीआई त्रिपाठी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सतना पुलिस अधीक्षक पहुंच गए और आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। टीआई की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए रीवा स्थित संजय गांधी (Snjay Gandhi Hospital Rewa) अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का उपचार सतना में ही जारी है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS