MP के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का होगा सौंदर्यकरण, बनाई गई यह योजना

MP के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का होगा सौंदर्यकरण, बनाई गई यह योजना
X
थुआखेड़ा, भानपुर, महौली दामखेड़ा के इन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का सौंदर्यकरण किया जाना है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने की योजना बनाई गई है। इस योजना पर अमल करने के लिए निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की राजधानी स्थित थुआखेड़ा सी एंड डी वेस्ट प्लांट एवं गार्बेज स्टेशन, भानपुर स्थित पुरानी लैंडफिल साइट और महौली दामखेड़ा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewage treatment plant) परिसर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने की योजना बनाई गई है। इस योजना पर अमल करने के लिए निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही इस संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

थुआखेड़ा, भानपुर, महौली दामखेड़ा के इन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, समतलीकरण किया जाना है। इसके अलावा थुआखेड़ा में सी एंड डी वेस्ट से पेविंग ब्लॉक व ईंंट निर्माण हेतु सेमी आॅटोमेटिक, आॅटोमेटिक प्लांटस, क्रेशर, एमआरएफ आदि को सुंदर और व्यवस्थित बनाया जाएगा।

निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट के सौंदर्यकरण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता व आर.के.सक्सेना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Next Story