Ujjain News: तीन युवको को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगाई ये धारा

Car Stunt Ujjain: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के मुनीनगर से इंदौर रोड क्षेत्र में कार से स्टंटबाजी करते हुए कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। उज्जैन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि अब कभी भी इस तरह की गलती नहीं करेंगे।
दरअसल, उज्जैन में कार सवार कुछ युवकों द्वारा स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद यातायात पुलिस ने निहाल सिंह निवासी खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली थी। घटना के बाद से ही कार चालक निहाल सिंह का भाई रतन सिंह फरार था।
यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि उज्जैन में सड़कों पर कार से खतरनाक स्टंट दिखाने वाले मुख्य आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया और चालानी कार्रवाई की गई। स्टंट दिखाने वाले तीन युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि जीवन में कभी स्टंट नहीं दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि कार पर स्टंट दिखा रहे दो युवक नाबालिग थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS