अपहरण के बाद गला काटकर कुंए में फेंका, वैन सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

धार। राजस्थान से नीमच आ रहे एक शख्स का बदमाशों ने वैन से अपहरण कर लिया। इसके बाद उसका गला काटकर कुएं में फेंक दिया गया। लोगों के पहुंचने पर पीड़ित ने इशारे से अपने घाव दिखाए जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा घटनाक्रम धार जिले के बदनावर विकासखंड के ग्राम मनासा का है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला के श्रीपुरा ग्राम निवासी 27 वर्षीय पप्पू लाल धाकड़ अपने गांव से कल सुबह नीमच के लिये निकला। इस दौरान सुबह करीब 9:30 बजे नीमच चौराहे पर चार अज्ञात वैन सवारों ने उसे रोक पता पूछे जाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया। शाम को महू-नीमच फोरलेन मार्ग से 5 किलोमीटर अंदर धार जिले के बदनावर के ग्राम मनासा के एक खेत में बने कुएं में पप्पू लाल का गला काटकर फेंक दिया गया और बदमाश फरार हो गए।
रात में खेत का मालिक प्रहलाद यादव फसलों में पानी देने खेत पर पहुंचे तो अपने कुएं में पानी देखने के लिए टॉर्च से लाइट मारी। इस दौरान उक्त व्यक्ति कुएं में लटकी रस्सी पकड़े ठंड में कांपता नजर आया, जिसे खेत मालिक ने पहले केबल चोर समझा लेकिन घायल पप्पू लाल ने इशारों से अपने घाव बताये। इसके बाद प्रहलाद यादव ने लोगों को सूचित कर कानवन पुलिस को सूचना दी और घायल को बाहर निकाला व उसकी प्राथमिक सहायता की।
पीड़ित का गला कटने की वजह से वह बोल नहीं पा रहा था तो इसने लिखित में अपनी आपबीती डायल 100 पुलिस एवं स्थानीय लोगों को बताई। कानवन पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की सहायता से धार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पीड़ित की स्थिति देखते हुए से इंदौर उपचार हेतु भेजा गया है। पूरे मामले में धार कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच किए जाने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS