मनचले युवकों की रस्सी से बांधकर पिटाई, युवतियों से कर रहे थे बदतमीजी, वीडियो वायरल

मनचले युवकों की रस्सी से बांधकर पिटाई, युवतियों से कर रहे थे बदतमीजी, वीडियो वायरल
X
दुकानदार और ग्रामीणों ने लड़कों को रस्सी से बांधकर बाजार में ही बैठाया और तीनो को बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में युवतियों और महिलाओं से बदतमीजी करने वाले मनचले लड़कों को ग्रामीणों और दुकानदारों ने मिलकर सबक सिखाया। तीनो को बांधकर दुकानदार और ग्रामीणों ने लड़कों को रस्सी से बांधकर बाजार में ही बैठाया और तीनो को बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बाजार की है, जहां रघुनाथपुर बाजार में कुछ मनचले युवतियों और महिलाओं से बदतमीजी कर रहे थे। युवकों की हरकतों से तंग आकर दुकानदार और ग्रामीणों ने उन्हें बांधकर बाजार में ही बैठा लिया और जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने मनचले युवक को सबक सिखाया, इस पूरी घटना का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।

Tags

Next Story