टीकमगढ़ : माइनिंग अफसर का इस्तीफा, लिखा – 'कुछ भी अप्रिय हो सकता है'

टीकमगढ़ : माइनिंग अफसर का इस्तीफा, लिखा – कुछ भी अप्रिय हो सकता है
X
खनिज अधिकारी के उपर लीज देने का बनाया गया दबाव। पढ़िए पूरी खबर-

टीकमगढ़। जिले के प्रशासनिक महकमें में आज एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई है। जिले के प्रभारी खनिज जिला अधिकारी ने पद से इस्तीफा लिखा है। जानकारी के अनुसार, इस्तीफा लिखने की नौबत इसलिए आई, क्योंकि एक व्यक्ति ने उन पर लीज देने के लिए दबाव बनाया। लीज ना देने पर एट्रोसिटी एक्ट में फंसा देने की धमकी दी। इस पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी खनिज जिला अधिकारी का कहना है कि अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कार्रवाई न होने से दुखी होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं। पढ़िए इस्तीफा-









Tags

Next Story