Tikamgarh News : टीकमगढ़ मे हुआ माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण , सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे मौजूद

Tikamgarh News : टीकमगढ़ मे हुआ माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण , सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे मौजूद
X
शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टीकमगढ़ पहुंचे हैं । जहां उनके द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेताओं के प्रदेश भर मे दौरे जारी है । इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टीकमगढ़ पहुंचे हैं । जहां उनके द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ।

स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया

मौसम के प्रतिकूल होने के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुजराहो तक प्लेन से पहुंचे और उसके बाद कर से टीकमगढ़ पहुंचे हैं । जहां पर पहुंचकर उन्होंने सर्किट हाउस में लगाई गई केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया है।

क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को नजर बंद कर दिया गया

जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी की थी और साथ में पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । बताया जा रहा है कि कई संगठनों द्वारा इस मूर्ति अनावरण का विरोध किया जाना था । जिस को लेकर पुलिस के द्वारा विभिन्न संगठनों को पहले ही नजर में रखा गया है और साथ ही क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को नजर बंद कर दिया गया है ।

Tags

Next Story