Tikamgarh Samvad 2023 : टीकमगढ़ के दिग्गजों से प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी की विशेष चर्चा

Tikamgarh Samvad 2023 : हरिभूिम व आईएनएच न्यूज चौनल का अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर आधारित संवाद 2023 कार्यक्रम प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिसमे क्षेत्रों के दिग्गजों समेत प्रदेश के राजनीतिक, सामािजक, सांस्कृतिक, चिकित्सा शिक्षा व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।
खास बात ये है कि इस कार्यक्रम का आईएनएच न्यूज चौनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा हैं। साथ ही इसका लाइव कवरेज हरिभूमि के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टीकमगढ़ में हमारी टीम पहुंची है। जहां जिले के दिग्गजों से अंचल के हालातों पर हरिभूमि व आईएनएच न्यूज चौनल के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने क्षेत्र के दिग्गजों पर सवाल दागे, तो वही बड़ी सहजता के साथ दिग्गजों ने जबाव भी दिया।
भाजपा विधायक राकेश गिरी ने किया विकास कार्यो का बखान
भाजपा नेता ने सर्वप्रथम तो शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा टीकमगढ़ की जन भावनाओं को सम्मान करते हुए टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई है उसके लिए टीकमगढ़ उनका आभारी है । टीकमगढ़ एक ड्राई एरिया है जहां पर पानी की समस्या है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने 376 करोड़ टीकमगढ़ को दिया । टीकमगढ़ को हॉकी खेल की नर्सरी कहा जाता है जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉकी का विश्व स्तरीय स्टेडियम के लिए 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है हमारी सरकार के द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया गया है माननीय अटल जी के कार्यकाल में यहां रेलवे लाइन का भूमि पूजन हुआ था जिनका आगमन मोदी जी के कार्यकाल में हुआ हमने बहुत सारे कार्य जिसकी लंबी लिस्ट है
डॉ हिमांशु द्विवेदी - मंत्रिमंडल में आपके जिले से किसी भी को मंत्रिमंडल में क्यों नहीं रखा गया, क्या जनता ने कोई गलती कर दी, कि इतनी मोहब्बत आपको दे दी।
राहुल लोधी - केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व इस बात से खुश है की टीकमगढ़ जिले की सारी सीटें भाजपा के पास हैं और रही बात मंत्री पद की तो बुंदेलखंड को हमेशा से मिलता रहा है। प्राथमिकता के आधार पर पिछली बार हरिशंकर खटीक जी मंत्री रहे और उसके बाद हमारे सांसद वीरेंद्र खटीक, उन्होंने तो मोदी जी को शपथ दिलाई थी केंद्र में, उसके बाद उन्हें मंत्री पद मिला। ऐसा नहीं है कि बुंदेलखंड को प्राथमिकता नहीं मिलती। बुंदेलखंड को तो वीरेंद्र खटीक जी के माध्यम से ही इतनी बड़ी प्राथमिकता मिली है। इसके लिए में केंद्र सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने वीरेंद्र खटीक जी को केंद्र में मंत्री बनाया और बुंदेलखंड को आगे बढ़ाया।
डॉ हिमांशु द्विवेदी - क्या ऐसा किया था हरिशंकर खटीक ने जो इस बार जीतने के बाद भी पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाना ठीक नहीं समझा, उन्हें ही नहीं आप में से भी किसी को मंत्री पद नहीं दिया।
राहुल लोधी - गुनाह किसी ने नहीं किया था। विधायक का सबसे अच्छा काम होता है कि वह पार्टी से जीत के आए, विधायक बने, सरकार बनाने में सहयोग करें। हम सब ने सरकार बनाने में पार्टी का सहयोग किया। और पार्टी किसे प्राथमिकता देती है, वह तो उच्च स्तर वाली बात है। उनका मामला है।
डॉ हिमांशु द्विवेदी - आपको नहीं लगता कि पार्टी आपके साथ चुनौती कुछ ज्यादा बढ़ा रही हैं।
राहुल लोधी - जनता ही यह बोलती है कि आपको विधायक बनाया है। जनता यह नहीं बोलती कि आप को मंत्री क्यों नहीं बनाया? जनता तो यह चाहती है कि हमारी विधानसभा का विकास हो, बुंदेलखंड का विकास हो, लोग आराम से शांति से रहे, अपने-अपने रोजगार के माध्यम से रोजगार करें, आगे बढ़े, उनके बच्चे आगे बढ़े, विकास हो, जनता विकास चाहती है, मंत्री पद मिलना तो अलग सेकेंडरी चीज है।
डॉ हिमांशु द्विवेदी - टीकमगढ़ स्वर्णिम मध्यप्रदेश की होड़ में कहां खड़ा है।
राहुल लोधी - पहली बात तो विकास की तुलना यह सोने-चांदी, हीरे-मोती से नहीं करना चाहिए। जीवन में कभी विकास करते हैं, तो पहले कुछ स्तर होता है। धीरे-धीरे विकास होता है, लेकिन सोने चांदी से तुलना नहीं होनी चाहिए।
डॉ हिमांशु द्विवेदी - अभी तक कागज पर ही मेडिकल कॉलेज आया जमीन तक कब आएगा।
राहुल लोधी - जब कोई चीज कागज पर आएगी, तभी तो फिर आगे बढ़ेगी। बिना कागज के कैसे आगे बढ़ जाएगी। हमारे क्षेत्र की जो समन्वय समिति है, उसकी बैठक हुई थी भोपाल में। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी बैठक ली थी। हमारे प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव जी टीकमगढ़ आए थे और उन्होंने पूरा दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने पूछा था टीकमगढ़ जिले की सबसे बड़ी मांग क्या है? तो हम सब ने बोला था कि मेडिकल कॉलेज यह बनना चाहिए, इसकी मांग उठ रही है। जब समन्वय समिति की बैठक सीएम साहब के सामने हुई थी तो हम लोग सामने और मुरलीधर राव जी ने, विश्वास सारंग जी ने और हम सब ने यही मांग रखी थी कि मेडिकल कॉलेज सेंसर कर दीजिए। तो उन्होंने मेंडिलक सेंसन कर दिया। मेडिकल कॉलेज अब फ्लोर पर तो आ ही गया, जमीन पर भी आ जाएगा। कुछ दिन बाद और हम चुनाव से पहले उसका भूमि पूजन करके और प्रयास करेंगे कि उसका टेंडर लग जाए जल्दी।
डॉ हिमांशु द्विवेदी - पार्टी बड़ी परेशान थी कि टीकमगढ़ में हो क्या रहा है? सब एक-दूसरे के खिलाफ तलवार उठाए रहते हैं, तो क्या तलवार अभी म्यान में है कि बाहर ही है।
राहुल लोधी - तलवारे निकली ही नहीं थी। जितनी बड़ी पार्टी, उतना बड़ा परिवार तो थोड़ी बहुत खींचातानी चलती रहती है। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, तो छोटी-मोटी नोकझोंक तो होती ही रहती है, उसमें क्या फर्क पड़ता है। लेकिन जब परिवार में झगड़ा होता है तो सब संगठित हो जाते हैं। ऐसी हमारी पार्टी है। पार्टी जब चुनाव में जाएगी संगठित होकर जिसको टिकट मिलेगा उसके लिए प्रचार करेंगे।
डॉ हिमांशु द्विवेदी - किसी एक आदमी को टिकट मिलेगा, उसमें राहुल लोधी अपने आप को कहां देख रहे है।
राहुल लोधी - मैं तो सबसे पहले देख रहा हूं। जो टिकट मांगने वाले होते हैं, वह अपने आपको सबसे पहले नंबर वन पर रखते हैं। मुझ पर मेरी बुआ का आशीर्वाद हमेशा से है और हमेशा रहेगा और बुआ के आशीर्वाद से ही मैं आगे बढ़ रहा हूं। हमारी खरगापुर और पूरा टीकमगढ़ जिला हुआ के आशीर्वाद से आगे बढ़ेगा। मैं जब से विधायक बना तो डेढ़ साल तो कांग्रेस वाले खा गए, बर्बाद कर दिया कांग्रेस वालों ने। उसके बाद 2 साल कोरोना कॉल आया तो, समझ लीजिए हमारे साढ़े 3 साल बर्बाद हो गए। अब बचे डेढ़ साल, डेढ़ साल में हमने इतना काम कर दिया है, कि पिछले 20 सालों में नहीं हुआ है काम। खरगापुर में हॉस्पिटल नहीं था, तो करीब 9 करोड़ के हॉस्पिटल का काम शुरू हो गया। खरगापुर ऐसी विधानसभा है जहां 2 सीएम राइस स्कूल आ गए हैं। हर विधानसभा में एक एक सीएम राइस स्कूल है, लेकिन हमारी विधानसभा में 2 सीएम राइस स्कूल है। बल्देवगढ़ बाईपास का टेंडर लग चुका है। साढ़े 17 करोड़ की लागत से सड़क बनाई जाएगी। खरगापुर में आईटीआई कॉलेज नहीं था, तो पलेरा में साढ़े 13 करोड़ का आईटीआई कॉलेज बनाया जा रहा है, उसका आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS