Madhya Pradesh Assembly Election Polling Update Live:मतदान के दिन एमपी का माहौल खराब, दिमनी में हुई फायरिंग तो छत्तरपुर में कांग्रेस प्रतयाशी हत्या का प्रयास, जाने कहां कहा हुई हिंसक झड़प

Madhya Pradesh Assembly Election Polling Update, Counting Date Live: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।
लाइव अपडेट
1.05 PM
शुजालपुर में भाजपा-कांग्रेसी हुए आमने सामने
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये। इस विवाद के दौरान भाजपा से शुजालपुर प्रत्याशी मंत्री इंदर सिंह परमार भी वंहा मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में हंगामा हो गया। साथ ही जिस मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ, उस केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान 40 मिनट तक रुका रहा।
11ः07 AM
भिंड
मानहड़ गांव में पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव हो गया है, राकेश शुक्ला के बचाव में गनर ने किए हवाई फायर, मौके पर तनाव का माहौल बना हुआ है।
11 बजे
कई मतदान केंद्रों पर चुनाव का बहिष्कार
शहडोल जिले के कई मतदान केंद्रों में चुनाव का बहिष्कार हो रहा है। कहीं सड़क, बिजली और पुल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध सुबह से ही शुरू किया। तीन घंटे से अधिक समय बीत गया है कई पोलिंग बूथ में एक भी वोट नहीं डाले गए हैं। जैतपुर के नगपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 10 में सड़क को लेकर 654 मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार। जैतपुर विधानसभा के मिठौली मतदान केंद्र क्रमांक 41 में 400 मतदाताओं ने बिजली की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। वहीं, जैतपुर के बेलिया मतदान क्रमांक 187 में 500 मतदाताओं ने एसईसीएल की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था, बेलिया में कलेक्टर की समझाइश के बाद मतदान प्रकिया शुरू होने की खबर है।
10: 28 am
छिंदवाड़ा
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे जी ने संविधान के नियमों का दुरुपयोग कर रहे पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र संसाद नकुनाथ को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया है। बताया जा रहा है कि नकुलनाथ वार्ड में मतदान देखने पहुंचे थे वार्ड 25 के बूथ का मामला, बहुत देर तक होते रहा विवाद
10 बजे
भिंड
भिंड सर्किट हाउस में कांग्रेस, बीजेपी और बसपा प्रत्याशी नजरबंद कर दिया गया है। इसके साथ ही राकेश सिंह और नरेंद्र कुशवाहा नजरबंद। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा पर हमला बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर आरोप, कई राउंड गोलियां चलाईं, हमले में नातीराजा के ड्राइवर सलमान की मौत
9 बजे
दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हंगामा हो गया। दो पक्षों में पथराव की सूचना है। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। मतदान केंद्र से आ रही सूचना के तहत गोली चलने की खबर। कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं कर रहा है पुष्टि। दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर है सबकी नजर। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर। मतदान केंद्र पर अत्यधिक सशस्त्र बल किया तैनात।
खबर पर अपडेट जारी है.....
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS