अभिनेता अक्षय कुमार मप्र के आंगनवाड़ियों को एक करोड़ देंगे, 50 आंगनवाड़ी भी गोंद लेंगे सड़क पर उतरे मामा पर लोगों ने दिल से प्यार लुटाया

अभिनेता अक्षय कुमार मप्र के आंगनवाड़ियों को एक करोड़ देंगे, 50 आंगनवाड़ी भी गोंद लेंगे  सड़क पर उतरे मामा पर लोगों ने दिल से प्यार लुटाया
X
मप्र के आंगनवाड़ियाें के बच्चों के लिए खिलौने व अन्य सामग्री इकट्ठा करने बच्चों के मामा शिवराज आज हाथ ठेला लेकर सड़क पर उतर गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक लाख 10 हजार से अधिक आंगनवाड़ियों के लाखों नन्हें मुन्ने बच्च्ाों के हाथ में खिलौना, मनोरंजन आदि की पुस्तके देने का काम अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसके लिए जन सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में हाथ्ा ठेला लेकर आम लोगों से ख्िालौने मांग कर इकट्ठा किया। उसे अब आंगनवाड़ियों के बच्च्ाों को दिया जाएगा।

भोपाल। मप्र के आंगनवाड़ियाें के बच्चों के लिए खिलौने व अन्य सामग्री इकट्ठा करने बच्चों के मामा शिवराज आज हाथ ठेला लेकर सड़क पर उतर गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक लाख 10 हजार से अधिक आंगनवाड़ियों के लाखों नन्हें मुन्ने बच्चों के हाथ में खिलौना, मनोरंजन आदि की पुस्तके देने का काम अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसके लिए जन सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में हाथ्ा ठेला लेकर आम लोगों से खिलौने मांग कर इकट्ठा किया। उसे अब आंगनवाड़ियों के बच्च्ाों को दिया जाएगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों शहर के एक आंगनवाड़ी केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचें थे। वहां उन्होंने बच्च्ाों से जमीन पर बैठकर बात की। उन्हें लगा कि इन बच्च्ाों के हाथ में खिलौना भी होना चाहिए। इससे पहले वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ियों के लिए अनाज की मांग भी कर चुके थे। इसके बाद कई गांवों के लोगों सैकड़ों क्विंटल गेहूं आंगनवाड़ियों के लिए दान दिया। इससे वे खासे उत्साहित हुए। इसके बाद उन्होंने खिलौने इकट्ठा करने का अभियान शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री इस समय अपने एक अनूठे अभियान 'एडॉप्ट एन आंंगनबाड़ी' कार्यक्रम भी चला रहे हैं। इससे भ्ाी अब तक में काफी संख्या में लोग जुड़े हैं। तकरीबन सभी जिलों में आम लोगों ने काफी बड़ी संख्या मे आंगनवाड़ियों को एडॉप्ट किया है। इसका लाभ लाखों बच्चों को मिलना शुरू हो गया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रियों से खुले दिल से इस अभियान में हिस्स्ाा लेने को कहा।

आंगनवाड़ियां बिना जन सहयोग के ठीक नहीं हो सकती-

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ियां हमे ठीक करना ही है, और वह बिना जनसहयोग के नहीं हो सकती। जन सहयोग का मतलब केवल पैसा नहीं, जन आंदोलन है, जिसमें लोग जागरूक होकर कुछ न कुछ योगदान करें और अपने बच्चों से जुड़ जाएं। आपने अन्नदान का कार्यक्रम बहुत बेहतर चलाया है, लेकिन, जनता भी आंगनवाड़ी से जुड़ जाए। इसके लिए यह अभियान बेहद जरूरी है।

सड़क पर ठेला लेकर उतरे मामा पर लोगों ने दिल से प्यार लुटाया-

आंगनवाड़ी के बच्चों को खिलौना दिलाने ठेला लेकर सड़क पर उतरे मामा शिवराज पर लोगों ने दिल से प्यार लुटाया। कई जगहों पर तो लोगों ने बालकनी से ही खिलौने फेंके तो मुख्यमंत्री ने कैच कर आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इसके जरिए लोगों से आंगनबाड़ियों के बच्चों के विकास के लिए जनभागीदारी का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अशोका गार्डन के स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचे। यहां मंच पर बैठी कन्याओं का पूजन कर वे हाथ ठेला लेकर लोगों से खिलौने और जरूरत का अन्य सामान लेने निकले। इस दौरान हर समाज के लोगों ने जनभागीदारी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों ने खिलौनों के साथ-साथ, स्टेशनरी का सामान, स्नैक्स, कूलर, एलईडी टीवी, स्कूल बैग, चादरें, फुटबॉल और अन्य सामान लेकर निकले और मुख्यमंत्री के हाथ ठेले में रखा। 

कई बड़ी हस्तियों ने इस अभियान से जुड़ने की इच्छा जाहिर की-

चौहान कई दिनों से आंगनवाड़ियों को खिलौना से लेकर अन्य तरह की सामग्री दान में देने का अभियान छेड़े हुए हैं। उन्होंने आज सुबह जैसे ही ट्वीटर पर भी अपील की तो देश की कई बड़ी हस्ितयों ने इसे हाथों हाथ लिया। ट्वीटर पर मुख्यमंत्री की अपील होते ही सैकड़ों लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी रिट्वीट करते हुए कहा कि जन भावनाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का यह एक वरेण्य व उत्त्ाम प्रयास है। इन प्यारे नौनहालों के लिए कुछ स्व रचित बाल साहित्य व अन्य जरूरी पुस्कते भेज रहा हूं। मेधावी मप्र के इन नौनिहालों को आकाश भर आशीर्वाद।

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी हाथ बढ़ाया-

सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मुख्यमंत्री के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा कि, सर मुझे बहुत खुशी होगी अगर में किसी तरह से आंगनवाड़ी के बच्च्ाों के लिए कुछ कर सकूं। इट्स ए वांडरफुल कॉज आई विश मोर पॉवर टू यू। इसके बाद तो कई बड़ी हस्तियों ने भी इसे समर्थन दिया। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपने ट्वीट में कहा कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य सरकार के साथ ही साथ हमारी साझा जिम्म्ोदारी है। ये हमारे बच्चे हैं। यह जरूरी है कि सामाजिक संस्थाएं, धर्मगुरू, कारपोरेट जगत, सरकार व नागरिक इनका बचपन बचाने के लिए आगे आए। अभिनेता अक्षयकुमार मप्र के आंगनवाड़ियों को एक करोड़ देंगे, 50 आंगनवाड़ी भी गोंद लेंगे

स्वामी अवधेशानंद ने की सराहना-

स्वामी अवधेशानंद िगरी न ट्वीट कर कहा कि स्वस्थ व समृद्ध समाज का निर्माण सुपोषित और शिक्षित बच्च्ाों के द्वारा ही संभव है। अपने मामा होने का दायित्व का निर्वहन करते हुए मप्र के बच्च्ाों के सुपोषण सुरक्षा शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री का यह प्रयास सराहनीय व अनुकरणीय है। 

Tags

Next Story