तैरना सीखने के लिए 55 फीट गहरे पानी में रस्सी के सहारे उतरा, हो गया इस हादसे का शिकार

भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित गांव टीला खेड़ी में शुक्रवार शाम बीए का छात्र कुएं में डूब गया। छात्र तैरना सीखना चाहता था और रस्सी के सहारे कुए में उतरा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गहरा पानी होने के कारण एसडीईआरएफ को सूचना देनी पड़ी। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद छात्र का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने दी यह जानकारी
सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह वर्मा ने बताया कि अभिषेक वर्मा पिता भागचंद वर्मा (25) गांव टीला खेड़ी में रहता था। अभिषेक बीए फाइनल ईयर का छात्र था। उसके पिता खेती किसानी करते हैं। पिता भागचंद वर्मा ने पुलिस को बताया कि अभिषेक उनका बड़ा बेटा था जबकि एक छोटा बेटा अन्य है। शुक्रवार शाम गांव के कुछ दोस्तों के साथ अभिषेक गांव के कुएं में तैराकी करने पहुंचा था। कुछ देर पानी में तैराकी करने के बाद सभी युवक घर लौट गए, लेकिन अभिषेक वर्मा कुए पर ही था।
जिद में गई जान
अभिषेक वर्मा के दोस्तों ने बताया कि जाते समय अभिषेक से कहा था कल फिर आएंगे, जबकि अभिषेक का कहना था कि आज तैरना सीख कर ही घर जाऊंगा। लिहाजा दोस्त चले गए।
रस्सी डालकर कुए में उतरा था अभिषेक
सब इस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि कुएं में करीब 50 से 55 फीट पानी था। अभिषेक ने कुएं में रस्सी डाली थी और उसी के सहारे उतरा था। इस बीच अभिषेक हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन पानी ज्यादा था। मोटर लगाई गई और कुए को खाली करने का प्रयास किया गया। इस दौरान एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई थी। सूचना पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के बाद अभिषेक का 100 बाहर निकाल लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS