पार्टी के लिए राशि जुटाने भाजपा ने मंत्री, सांसद - विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं को बनाया जिलों का प्रभारी

भोपाल। भाजपा ( Bjp ) संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और पार्टी फंड के लिए राशि जुटाने का दारोमदार अब प्रदेश सरकार ( State govt. ) के मंत्रियों ( Ministers ) , सांसद-विधायकों ( MP, Mla's ) सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के ऊपर है। पार्टी ने इसके लिए मुख्यमंत्री ( Chief Minister ), केंद्रीय मंत्रियों ( Union Minister's) सहित वरिष्ठ नेताओं की एक राज्य स्तरीय समिति बनाई है। वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक सहित प्रदेश पदाधिकारियों को जिलों ( District's) का प्रभारी ( in charge ) बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस पर्व के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से समर्पण निधि संग्रह के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। भाजपा मप्र ने समर्पण निधि संग्रह अभियान का प्रभारी पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा को बनाया है। जबकि प्रदेश स्तरीय समिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh Chauhan ) , पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) तथा केन्द्रिय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य सदस्य बनाये गये हैं। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद के निर्देशानुसार समर्पण निधि संग्रह अभियान के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन कालूहेड़ा ने पार्टी नेताओं को जिलों का प्रभार सौंपा है।
नरोत्तम दतिया व इंदौर प्रभारी, भार्गव को जबलपुर की जिम्मेदारी -
भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा तय की गई सूची के अनुसार प्रदेश शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया, इंदौर नगर तथा इंदौर ग्रामीण जबकि गोपाल भार्गव को जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण एवं निवाड़ी का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री जगदीश देवड़ा को उज्जैन नगर, उज्जैन ग्रामीण, राजगढ़, भूपेन्द्र सिंह को भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, सागर, ओमप्रकाश सखलेचा को छतरपुर और सिवनी, विश्वास सांरग को टीकमगढ़ और श्योपुर, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को धार और रायसेन, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण और शिवपुरी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया को बालाघाट, दमोह और नरसिंहपुर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को विदिशा और सीहोर, विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को सतना, रीवा, सीधी एवं सिंगरौली जिले का प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीर गुप्ता को पन्ना, अशोकनगर और गुना, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को बुरहानपुर, खंडवा और मुरैना, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन को छिंदवाड़ा, सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा को शाजापुर, आगर मालवा और भिंड। पूर्व मंत्री संजय पाठक को कटनी, शहडोल, और उमरिया जिले। सांसद शंकर लालवानी को अलिराजपुर और झाबुआ, विधायक चेतन कश्यप को नीमच, मंदसौर और रतलाम, विधायक रमेश मेंदोला को देवास और बड़वानी, हेमंत खंडेलवाल को हरदा, होशंगाबाद और बैतूल एवं योगेश मेहता को खरगौन जिले का प्रभार दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS