बच्चों को नशे से बचाने के लिए स्कूलों के आसपास नहीं बिकेंगे तंबाकू उत्पाद

भोपाल। शहर के स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। स्कूल के पचास मीटर दायरे में चल रही दुकानों को बंद किया जाए, जिससे बच्चों को नशे से बचाया जा सके।इसके लेकर धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाएंगे। यह बात गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने नशा मुक्त अभियान 2.0 को लेकर समीक्षा बैठक रखी।
डीसीपी ने दी अंकुश की जानकारी
कलेक्टर नशा मुक्त भारत अभियान एनएमबीए एप से सभी विभाग और प्राइवेट संस्थाएं भी जन जागरूकता करें और एप पर जानकारी भी अपलोड करें। कलेक्टर ने स्कूल के बच्चों में नशा के संबंध में जागरूकता लाने की बात कही। बैठक में डीसीपी विनीत कपूर ने जिले में पुलिस ने जारी अंकुश नारको हेल्पलाइन नम्बर 7587628290 के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अपनी पहचान बताए बिना इस नम्बर पर फोन कर मादक पदार्थों के प्रयोग, परिवहन का विक्रय के बारे में सूचना दे सकते हैं और आरोपियों पर कार्रवाई करवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS