प्रदेश को आज फिर भूपू सैनिकों की आवश्यकता है: जनरल श्रीवास्तव

संतनगर। नगर कांग्रेस ब्लॉक के वार्ड-6 लालघाटी में मध्यप्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई, जिसमें लालबहादुर शास्त्री एवं महात्मा गाँधी पर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव द्वारा बनाई डाक्यूमेंट्री दिखाई गई, साथ ही कई भूतपूर्व सैनिकों ने देश को दुबारा बचाने का संकल्प भी किया।
कार्यक्रम में सैकड़ो सैनिक उपस्थित हुए
कार्यक्रम में सेना के एक्स जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि इस समय प्रदेश में फूट डालो और शासन करो की नीति चल रही है। आज प्रदेश की फिर भूपू सैनिकों की आवश्यकता आन पड़ी है। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट आनंद सबधाणी ने कहा कि बाहरी दुश्मनों से तो सेना लड़ेगी, लेकिन घर के दुश्मनों से आपको ही लड़ना होगा। कार्यक्रम में एक्स विंग कमांडर अरुण पांडेय ने कहा महात्मा गांधी की जयंती पर हम ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें, जो स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण को प्रतिबद्ध हो। यही बापू को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एक्स मेजर तेजासिंह सोडी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सैकड़ो सैनिक उपस्थित हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS