आज दो सौ साइकिलिस्ट वोटर्स को करेंगे जागरुक

आज दो सौ साइकिलिस्ट वोटर्स को करेंगे जागरुक
X
नए वोटर्स के नाम जोड़ने के लिए 9 नवंबर से काम शुरु किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सुबह दस से शाम छह बजे तक बठेंगे। वोटर्स को जागरुक करने के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे भारत माता चौराहे से वोट क्लब तक साइकिल रली का आयोजन रखा गया है,

भोपाल। नए वोटर्स के नाम जोड़ने के लिए 9 नवंबर से काम शुरु किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सुबह दस से शाम छह बजे तक बठेंगे। वोटर्स को जागरुक करने के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे भारत माता चौराहे से वोट क्लब तक साइकिल रली का आयोजन रखा गया है, जिसमें दो सौ साइकिलिस्ट साइकिल चलाकर मतदाताओं को जागरुक करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि साईकिल रैली भारत माता चौराहे से शुरु होकर लाड़ली लक्मीरी पथ स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे से बोट क्लब रोड होते हुए बोट क्लब तक जाएगी। साइकिल चलाने वाले मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तख्तियां भी रखेंगे। आम लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

Tags

Next Story