MP News : दो बार वसूला जा रहा टोल टैक्स, राहगीर हो रहे परेशान

MP News : दो बार वसूला जा रहा टोल टैक्स, राहगीर हो रहे परेशान
X
बीना-मालथौन स्टेट हाईवे... हाल ही में इस रोड पर राहगीर अलग ही परेशानी से रूबरू हो रहे हैं। यह परेशानी है टोल टैक्स। जी हां इस रोड पर दो टोल टैक्स हैं और इनके बीच महज दस किलोमीटर का ही फांसला है।

सागर। बीना-मालथौन स्टेट हाईवे... हाल ही में इस रोड पर राहगीर अलग ही परेशानी से रूबरू हो रहे हैं। यह परेशानी है टोल टैक्स। जी हां इस रोड पर दो टोल टैक्स हैं और इनके बीच महज दस किलोमीटर का ही फांसला है। इस रोड पर सभी वाहन चालकों को दोगुना टोल टैक्स देना पड़ रहा है। दो बार लिए जाने वाले इस टोल टैक्स के कारण राहगीर परेशान भी हो रहे हैं।

दरअसल बीना मालथौन रोड पर दो टोल हैं। इस रोड पर वर्षों से ग्राम बसारी में एमपीआरडीसी का टोल नाका मौजूद है। जिसमें सभी लोगों से टैक्स लिया जा रहा है। कुछ ही महीनों पहले इस टोल नाके से महज 10 किलेमीटर की दूरी पर एक और नाका बना है। जो खिमलासा के पास है। यहां पर भी हर वाहन से टेक्स वसूला जा रहा है। इस वसूली के चलते सभी को दोगुना टैक्स देना पड़ रहा है। लोग यह भी कह रहे हैं कि यह पहला स्टेट हाइवे देखा है जहां कुछ ही दूरी पर दो बार टैक्स लिया जा रहा है। इस जबरन की वसूली से सभी राहगीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। राहगीरों का यह भी आरोप है कि कर्मचारी टेक्स लेने के लिए अभद्रता करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इस बात की शिकायत भी एमपीआरडीसी अधिकारियों से की जा चुकी है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि खिमलासा के पास जांच चौकी बनाई गई है। लेकिन दोबारा टेक्स लेना गलत है जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story