Tomato Price Hike : महंगाई से फिर लाल हुआ टमाटर हाट बाजारों में भाव हुआ इतना

Tomato Price Hike : महंगाई से फिर लाल हुआ टमाटर हाट बाजारों में भाव हुआ इतना
X
थोक सब्जी मंडी में टमाटर के थोक में 700 से 900 रुपए कैरेट (22-23 किलो) के भाव बोले गए।

भोपाल। टमाटर 40 रुपए किलो, प्याज 50 रुपए किलो सितंबर और अक्टूबर के शुरूआती माह में 100 रुपए के पार 150 रुपए किलो के भाव बिका टमाटर सरकार के हस्तक्षेप के बाद अक्टूबर के अंत जो10 से 15 रुपए किलो के भाव आ गया था और लोगों ने टमाटर की महंगाई से राहत की सांस ली थी। लेकिन शुरू नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में टमाटर के दाम फिर महंगाई से लाल होने लगे हैं। स्थानीय हाट बाजारों में 15 दिन पहले 15 से 20 रुपए किलो के भाव बिका टमाटर अब 40 रुपए किलो के भाव बिकने लगा है तो करोंद स्थित थोक सब्जी मंडी में टमाटर के थोक में 700 से 900 रुपए कैरेट (22-23 किलो) के भाव बोले गए।

रिटेल में ज्यादा भाव

थोक टमाटर व्यापारी राजेन्द्र सैनी के अनुसार मंडी में टमाटर की आवक में फिर से कमी आ गई है। क्योंकि दो महीने पहले हुई बारिश से टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में टमाटर की फसल खराब हुई, जिस कारण टमाटर का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इस समय आलू क्वालिटीनुसार 15 से 20 रुपए किलो है। जबकि प्याज 50 से 60 रुपए किलो के भाव बिक रहा है। शिमला मिर्च 40 रुपए किलो है। करैला 30 रुपए किलो है। थोक बाजार में कारोबार करने वाले राजेंद्र सैनी बताते हैं कि थोक भाव कम है, लेकिन रिटेल में ज्यादा भाव है।

Tags

Next Story