MP NEWS: लोगों की थाली में लौटा टमाटर का स्वाद, 80 रूपए से होगा और भी दाम कम, 20 रूपर में होगी जल्द बिक्री

इंदौर ; आम जनता की थाली में वापस लौटा टमाटर का स्वाद। जी हां देशभर में महंगाई के चलते जहां लोगों ने टमाटर का स्वाद चखना छोड़ दिया था, तो वहीं अब दोबारा लोगों की थाली में टमाटर नजर आने लगे हैं। अब तक मंडी में टमाटर ₹200 रूपए कीमत में बिक रहे थे। जिसकी कीमत अब 100 और 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। जिसकी चलते लोगों को मेहंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली है। तो वहीं अब यह भी खबर सामने आ रहे हैं कि जल्द ही टमाटर के दाम 20 और 30 रुपए प्रति किलो में बेचे जाएंगे।
खाने में लौटा टमाटर का स्वाद
बता दें कि पिछले कुछ महीने से हो रही लगातार बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई थी। जिसकी वजह से लोगों को टमाटर महंगे दामों में खरीदना पड़ा। लेकिन अब लोग अपनी इच्छा के अनुसार टमाटर खरीद सकते है। टमाटर की कीमत न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देश भर में कम होने के चलते एक बार फिर खाने में स्वाद लौट आया है।
इस वजह से बढ़ी सब्जियों की कीमत
महाराष्ट्र और कर्नाटक में टमाटर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। फरवरी मार्च में हुई बारिश और उसके बाद पड़ी तेज गर्मी के कारण टमाटर का उत्पादन देश में आधा हो पाया था, जबकि डिमांड काफी थी। इंदौर में जून में तीन से चार टमाटर की गाडि़यां आती थी, जबकि डिमांड 15 गाडि़यों की रहती थी । इसी वजह से टमाटर के दाम बढ़ने लगे थे। फ़िलहाल इंदौर में टमाटर की कीमत 150 से 120 रुपये किलो तक बिक रही है।
पैदावार ज्यादा होने की चलते कीमत हुई कम
लेकिन एक बार फिर टमाटर की पैदावार ज्यादा होने की चलते कीमत कम होने लगी। जिसको चलते अब टमाटर 120 और 100 से घटकर 60 और 50 रूपए किलों हो गई है। जानकारी के अनुसार सितंबर माह के अंत तक टमाटर 15 से 20 रुपये किलो तक बिक सकता है। इंदौर मंडी में अभी रोजाना 10 से ज्यादा टमाटर की गाडि़यां आ रही है। मंडी में एक कैरेट के भाव अभी 800 से एक हजार रुपये तक है। एक कैरेट में 20 से 23 किलो तक टमाटर रहते है। थोक में भाव 40 रुपये तक हो चुके है।
15 सितंबर के बाद कम होंगे प्याज के दाम
अभी जहां इंदौर और भोपाल में टमाटर की कीमत कम हुई है, तो वही 15 सितंबर के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, इंदौर, खरगोन, झाबुआ, आलीराजपुर क्षेत्र से भी टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। इसके बाद टमाटर के दाम और कम होंगे। लेकिन अब प्याज खून के आंसू रुला सकता है। प्याज की कमी होने के चलते अब धीरे से प्याज की कीमत में उछाल होने लगा है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा सख्त से सख्त कदम उठाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS