एलएनसीटी में सामूहिक विवाह सम्मेलन कल, मुख्यमंत्री चौहान भी होंगे शामिल, जानिए कौन कर रहा कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच भोपाल के एलएनसीटी विश्वविद्यालय में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज मध्य प्रदेश के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कल्चर कलचुरी दर्पण पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही सामूहिक विवाह वैवाहिक पत्रिका का लोकार्पण भी होगा।
वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज मध्य प्रदेश के संरक्षक एवं एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे एवं एलएनसीटी विश्वविद्यालय की वाइस चेयर पर्सन श्रीमती पूनम चौकसे के अनुसार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद खजुराहो, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं विश्वास सारंग कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रदीप जयसवाल, कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा, रामेश्वर शर्मा विधायक हुजूर, पीसी शर्मा विधायक दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, दिनेश मुनमुन राय संदीप जयसवाल श्रीमती मालती राय डॉ अरविंद राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS