कल से चार दिवसीय उज्जैन दौरे पर आ रहे हैं संघ प्रमुख मोहन भागवत, जानिए क्या है उनका पूरा कार्यक्रम

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ मोहन भागवत राव भागवत शनिवार से चार दिवसीय दौरे पर मप्र आ रहे हैं। संघ प्रमुख भागवत उज्जैन में संघ एवं आनुषंगिक संगठनों का फीडबैक भी लेंगे। भागवत चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को उज्जैन पहुंचेंगे। यहां वे विद्या भारती मालवा प्रांत के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और संघ प्रतिनिधियों की बैठक भी लेंगे। प्रदेश के मालवा प्रांत में अपने दौरे के दौरान डॉ भागवत उज्जैन स्थित विद्या भारती मालवा के प्रांतीय कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में रामकृष्ण राव (अखिल भारतीय अध्यक्ष विद्या भारती) भी शामिल होंगे। इस नवनिर्मित भवन का भूमिपूजन विगत 3 वर्षो पूर्व मंहत पीर योगी रामनाथ एवं अशोक सोहनी (क्षेत्रीय संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) द्वारा किया गया था।
अनुषांगिक संगठनों का लेंगे फीडबैक
मार्च में होने वाली संघ की सबसे महत्वपूर्ण अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक के पहले संघ प्रमुख के दौरे को उनके द्वारा संघ एवं आनुषंगिक संगठनों के फीडबैक लेने से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रतिनिधि सभा की बैठक में प्रांत से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों तक के दायित्व और कामकाज पर मंथन कर नए दायित्वों पर निर्णय और सालभर के लिए लक्ष्य तय किए जाते हैं। उससे पहले यह बैठक मप्र के हिसाब से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बार एक्चुअल बैठक होगी
संघ की मार्च के महीने में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आयोजित की जानी है। पिछले दो साल से काेरोना संक्रमण के चलते यह बैठक वर्चुअल मोड में आयोजित की गई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद एक बार फिर संघ की अभा प्रतिनिधि सभा की बैठक एक्चुअल मोड में होगी। उससे पहले संघ की सभी प्रदेशों में तैयारी बैठकें हो रहीं हैं। अभा प्रतिनिधि सभा की बैठक से पहले संघ प्रमुख के दौरे को उनके संघ और आनुषंगिक संगठनों का फीडबैक लेने से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें भाजपा संगठन भी शामिल है।
एक ही भवन में संचालित होंगे चार संस्थान
उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग पर बने मालवा के प्रांतीय कार्यालय, सम्राट विक्रमादित्य भवन में विद्या भारती के चार संस्थान सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा, वनवासी सेवा न्यास और माता शबरी अनुसूचित जनजाति सेवा न्यास की प्रांतीय गतिविधियों का एक साथ संचालन किया जाएगा। पिछले दो वर्ष से अघिक समय से कोरोना जैसी भयावह बीमारी में भी नव निर्मित भवन का निर्माण अपने समय पर पूरा होने पर संघ ने इसक लिए समस्त कार्यकतार्ओं के अथक प्रयास एवं समाज के सहयोग पर आभार माना है।
ग्रीन कंसेप्ट पर बना नया भवन
विद्या भारती मालवा प्रांत का नव निर्मित भवन निजी क्षेत्र की पहली ऐसी ग्रीन बिल्डिंग है, जिसमें चार मंजिला यह भवन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर आधारित है। इसका निर्माण इस तरह से किया गया है। कि दिन में न बिजली जलाने की जरूरत होगी और न एसी चलाने की जरूरत होगी। वहीं बिजली के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पानी के पुन: उपयोग की व्यवस्था भी नए भवन में की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS