भोपाल—इंदौर हाइवे पर पर्यटन निगम ने खोला अपना पहला फ्यूल स्टेशन

-पयर्टन विभाग की नई पहल : डोडी पर इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा जल्द होगी शुरू
भोपाल। इंडियन आयल के सहयोग से राज्य पर्यटन निगम ने अपना पहला फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पंप) इंदौर—भोपाल हाइवे स्थित डोडी ट्रीट पर खोला गया। मंगलवार को पंयटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया। अवसर पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि पर्यटन पर्यटन यानि प्रमाणिकता, पारदर्शिता, विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता है। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को आरामदायक और सुरक्षित पर्यटन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा ही नवाचार किए हैं। यह फ्यूल स्टेशन इसी दिशा में एक अहम कदम है। इस प्रयास के लिए पर्यटन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं।
रिमार्ट एरिया में भी खोले जाएंगे फ्यूल स्टेशन : एस विश्वनाथन
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस.विश्वनाथन ने कहा कि आल अमेनिटीज़ टू बी अवेलेबल के कॉन्सेप्ट पर कार्य करते हुए पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार करते हुए निगम ने पहली बार फ्यूल स्टेशन के क्षेत्र में कदम रख रख रहा है। उन्होंने कहा कि रिमोर्ट ऐरिया में कान्हा, बांधवगढ़, मंदसौर, सीधी के परसिली और अमरकंटक में भी एमपीटी फ्यूल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। विश्वनाथन ने बताया कि विदेशों में राजमार्गों तथा दूरस्थ क्षेत्रों (रिमोट एरिया) में भी ऐसे सेंटर हैं जहाँ से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पर्यटकों व यात्रियों को एक छत के नीचे ही समस्त सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इसके मद्देनजर हमने तय किया है कि प्रदेश में राजमार्गों व दूरस्थ क्षेत्रों में (रिमोट एरियाज़) के समीप स्थित निगम की इकाइयों के कैम्पस में भी जल्द ही इस तरह की सुविधाएं व फ्यूल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही डोडी पर इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। यात्रियों के लिए एक छत के नीचे ही सर्व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लजीज व्यंजनों के साथ वाहनों में फ्यूल उपलब्ध होगा। कायक्रम में विधायक आष्टा रघुनाथ सिंह मालवीय, पर्यटन विभाग के अधिकारी, केशव राव शाद, कंपनी सचिव संदेस यशलाह, रीज़नल मैनेजर हाईवे ट्रीट और मिड-वे रिट्रीट के प्रबन्धक अरविंद शर्मा सहित कर्मचारी सहित स्थानीय जन उपस्थित थे।
हाई-वे ट्रीट डोडी की शुरुआत 21 वर्ष पहले
हाई- वे ट्रीट डोडी की शुरुआत 21 वर्ष पहले हुई थी। हाइवे ट्रीट डोडी गुजरात एवं राजस्थान से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय इन्दौर, उज्जैन, माण्डू, ओंकारेश्वर एवं मंदसौर, नीमच व भोपाल के बीच यात्रा करने वाले पर्यटकों की सुविधा के उद्देश्य से विकसित किया गया है। वर्ष 2015-16 में हाइवे ट्रीट डोडी परिसर में ही मिडवे-ट्रीट का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है, जिसमें आठ कक्षों के साथ एक रेस्टोंरेट भी सम्मिलित है।
मिड-वे रिट्रीट की सुविधाओं में भी हो रहा इजाफा
भोपाल-इंदौर रोड पर स्थित मिड वे रिट्रीट डोडी में अपनी स्थापना वर्ष के बाद लगातार यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करता रहा है। अभी तक जहां डोडी पर लग्जरी रूम, लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने हजारों यात्री यहां पहुंचते थे। वहीं, अब मिड-वे रिट्रीट डोडी में बार की सुविधा भी शुरू की है। इसके लिए रेस्टोरेंट के अंदर एक अलग से लग्जीरियस स्टेशन तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि डोडी भोपाल, इंदौर, देवास, उज्जैन की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है और यहां उन्हें 24 घंटे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का आनंद मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS